ITI drawing के बारे मे आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको यहापर बहुत मदद मिलेगी। ITI Engineering Drawing मे आपको ITI Fitter Electrician के बहुत सारे महत्वपूर्ण drawing यहा पर बताए गए हैं
ITI Engg Drawing Electrician & Fitter
Jenny Caliper Drawing
जेनी कैलिपर के एक पैर मे एड्जस्टेबल डिवाइडर नोक होता है इसका जो दूसरा पैर होता है वो अंदर की ओर मुड़ा होता है ये कई माप मे मिलते हैं जैसे की 150mm, 200mm , 250mm और 300mm
जैनी कैलिपर का क्या उपयोग है
- अंदर और बाहर की किनारे को समानान्तर खिचना
- गोल छड़ का केंद्र ज्ञात करता है
विन्यास कार्य मे रेते जाने वाले जॉब कार्य के विमाओंकों को प्रदर्शन करने के लिए रेखाए खींची जाती है इस कार्य के लिए खरोची या फिर Scriber एक औज़ार का कार्य करता है ये औज़ार उच्च कार्बन इस्पात की बनाई होती है जिसको कठोकृत किया जता है
Scriber |
Centre Punch Drawing
केंद्र पंच मे नोक का कोण 90 डिग्री का होता है इसके द्वारा बनाया जाने वाला पुंछ चिन्ह चौरा होता है और ज्यादा गहरा नहीं होता इस पाँच का प्रयोग छिद्र की स्थिति ज्ञात करने के लिए बनाया गया होता है चौरा पाँच चिन्ह पर ड्रिल को शुरू करने के लिए ठीक से बैठाने के लिए सहायता करता है
Centre Punch |
हथोड़ा Hammer Drawing
इंजीन्यरिंग हथोरा एक दस्त औज़ार है जिसका प्रयोग कई कामो के लिए किया जाता है पंचिंग बंकन सीधा करना छिपींग करना फोजिंग करना रिबेट करना इत्यादि और भी कामो के लिए
हथोड़ी को इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानीय
- सुनिश्चित कर लीजिए की हैंडल ठीक से लगा हुआ है काही ढीला तो नहीं है
- अपने जॉब के अनुसार उचित भार वाले हथोड़ी का प्रयोग करे
- हैंडल या सिर्ष मे काही दरार तो नहीं है जाच कर लीजिए
- सुनिश्चित कर लीजिए की हथोड़ा के सिर्स पर कोई तेल या फिर ग्रीस तो नहीं लगा हुआ है
हेक्सा Hecksaw Drawing
हेकषा का प्रयोग उसके साथ ब्लेड लगाकर किया जता है जो कई प्रकार के मेटल को काटने मे सहायता करता है इसको उसके प्रकार से तथा उसपर लगाई जाने वाली ब्लेड के अनुसार स्पेसिफ़ाईड किया जाता है