वायरिंग किसे कहते हैं ? वायरिंग क्या है? What is Wiring?
जब किसी सर्किट के वायर , स्विच, होल्डर आदि व्हरतीय बिदुत नियम के अनुसार लगाए जाए तो उसे वायरिंग कहते हैं किसी भी साथन पर वायरिंग करने से पहले कुछ पॉइंट्स को ध्यान रखना चाहिए
मजबूती
चुनी जाने वाली वायरिंग और उसमे इस्तेमाल होने वाली सामाग्री जैसे तर इत्यादि इस प्रकार की होनी चाहिए की उनके ऊपर मौसम का कोई प्रभाव न पड़े आर उनकी लाइफ ज्यादा रहे
सुरक्षा
वायरिंग एक अच्छे और कुशल इलेक्ट्रिशियन ए करना चाहिए और लीकेज अथवा शोक का कोई खतरा नहीं होना चाहिए
मूल्य
चुनी हुई वायरिंग सस्ती कम खर्च वाला होना चाहिए जिससे वायरिंग करवाने वाले पर कम ख़रच लगे
सुविधा
वायरिंग सिस्टम मे वायरिंग को बढ़ाने या दोबारा बदलने की सुविधा जरूर होनी चाहिए जिससे आसानी से बधाई या बदली जा सके
- Haier Appliances Campus 2024
- ITI Welder Question Bank: All Subjects PDF Download
- ITI Welder Mock Test Mcq | All Subject Test
- ITI Welder Trade Mock Test Mcq Hindi
- ITI Plumber Question Bank: All Subjects PDF Download
वायरिंग सुरू करने से पहले मुख्य B.I.S. नियम
- वायरिंग मे प्रयोग होने वाली केबल, नमी, राशयनिक धुओ तथा आग से सुरक्शित होनी चाहिए
- सभी लोहे के कवर जिसमे करंट गुजरी जा रही हो अर्थ कर लेना चाहिए जैसे मैन स्विच का कवर इत्यादि
- फेज वायर को फ्यूज़ द्वारा सुरक्शित रखना चाहिए
- अर्थ वायर के बित्च मे किसी तरह का स्विच नहीं होना चाहिए
- बोर्ड की उचाई जमीन से 1.5 मीटर की उचाई पर होनी चाहिए और ये प्रवेश द्वार के बाई ओर होनी चाहिए
- जमीन से पंखे की उचाई 2.5 मीटर होनी चाहिए
- थ्री फेज सप्लाइ को अलग अलग रंगो वाले टार जैसे लाल पीला और नीले रंकगो से प्रदर्शित करना चाहिए
- 440 वॉल्ट के सभी मशीनों को डबल अर्थिङ्ग करनी चाहिए
- वारी पूरी करने के बाद इसको मैगर के द्वारा चेक करना चाहिए
वायरिंग कितने प्रकार के होते हैं? (Type Of Wiring)
- क्लीट वायरिंग
- सी.टी.एस वायरिंग
- केसिंग केपिंग वायरिंग
- कोंदुइट पाइप वायरिंग
वायरिंग की टेस्टिंग
प्रत्येक नयी वायरिंग को सप्लाइ देने के पहले उसका टेस्ट करना जरूरी हाइयाह जरूर से चेक कर ले की वायरिंग मे काही ओपें सर्किट, शॉर्ट सर्किट या लीकेज तो नहीं है इसको टेट करने के लिए मेग्गर का प्रयोग करे। नयी वारींग के टेस्ट कई तरह से किए जाते हैं नीचे पढे
- अर्थ और वायरिंग के बीच इन्स्युलेशन टेस्ट
- पोलेरिटी टेस्ट
- सर्किट कंटिन्युती
- तारो के आपस मे इन्स्युलेशन
- शॉर्ट सर्किट टेस्ट
- अर्थ कंटिन्युती
अर्थ और वायरिंग के मध्य इन्स्युलेशन टेस्ट
- मेन स्विच ऑफ करके फ्यूज़ निकाल दे
- सर्किट के सभी स्विच ऑन कर दे
- सभी फिटिंगों को शॉर्ट कर दे
- माइगर का हैंडल घुमाओ तथा रीडिंग पढ़ो यह दो मेगा ओहम से कम नहीं होना चाहिए
तारो का आपस मे इन्स्युलेशन टेस्ट
- मेन स्विच को ऑफ कर के सभी फ्यूज़ निकाल दे
- सर्किट के सभी स्विच ऑन कर दे
- सभी बल्ब आदि निकाल दे
- माइगर का हैंडल घुमाओ तथा रीडिंग पढ़ो यह इस से कम नहीं होना चाहिए
accha laga